News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

SII ने सुनाई खुशखबरी, कोवोवैक्स जैब की प्रत्येक खुराक को 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दिया गया


 नई दिल्ली, । अगर आप अभिभावक हैं, जिसके बच्चे की उम्र 12 से 17 साल के बीच है और अभी तक बच्चे को कोविड का टीका नहीं लगा है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोवोवैक्स (Covovax) की प्रत्येक डोज की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है। निजी टीकाकरण केंद्रों में 12 से 17 साल की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल पर शामिल किए जाने के बाद कीमत में कटौती की गई है। इसमें टैक्स शामिल नहीं है।

 

वैक्सीन की कीमत हुई कम

बता दें कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिश के बाद सोमवार को पोर्टल पर वैक्सीन विकल्प के प्रावधान को शामिल किया गया। मंगलवार को सरकार और नियामक मामलों के निदेशक, प्रकाश कुमार सिंह ने सरकार को सूचित किया है कि निजी अस्पतालों के लिए फर्म, प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर रही है। इसके अलावा, एक निजी अस्पताल सेवा शुल्क के रूप में 150 रुपये तक ले सकता है। गौरतलब है कि कोविन पोर्टल (COWIN) पर कोवोवैक्स की कीमत संशोधित की गई है।