- नई दिल्ली। वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने हाल ही में पुणे में नोवावैक्स वैक्सीन के पहले बैच का निर्माण शुरू किया है। कंपनी कोवैक्स नाम से देश में नोवैक्स कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने कहा कि कोवैक्स का पहला निर्माण इस सप्ताह से शुरू हो गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीके में 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों की भी रक्षा करने की काफी क्षमता है। पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि ‘कोवोवैक्स (नोवावैक्स द्वारा विकसित) के पहले बैच को इस सप्ताह पुणे में हमारी सुविधा में निर्मित होने के लिए उत्साहित किया गया है। टीके में 18 साल से कम उम्र की हमारी आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करने की काफी क्षमता है। परीक्षण जारी हैं। सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया में अच्छी टीम ‘।
पूनावाला ने पहले कहा था कि उन्हें जून तक कोवोवैक्स वैक्सीन लॉन्च करने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि सितंबर तक वैक्सीन लॉन्च होने की संभावना है। पिछले साल, अमेरिका स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी नोवावैक्स ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों (LMIC) और भारत में NVX-CoV2373, इसके कोरोना वैक्सीन उम्मीदवार के विकास और व्यावसायीकरण के लिए SII के साथ एक लाइसेंस समझौते की घोषणा की थी।