- हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर जिले में बीते 11 जून को HDFC बैंक से 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपये के लूट की जांच कर रही एसआईटी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने जांच के दौरान एक मां-बेटे के पास से रुपयों से भरा बक्सा बरामद किया है, जिसमें 60 लाख रुपये थे। एसआईटी की टीम ने मां-बेटे सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि छापेमारी की कार्रवाई वैशाली जिले के एसपी मनीष के नेतृत्व में समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुजफ्फरपुर जेल और लूट के सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग मिले थे, जिसके आधार पर टीम ने जिले के सकरा इलाके में छापेमारी की। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के दूसरे जगह से लूट की राशि बरामद की है। इस दौरान पटना एसटीएफ के साथ समस्तीपुर, वैशाली और मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम भी शामिल थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले से ही देर रात को एसाईटी की टीम ने कुछ रुपये बरामद कर लिये थे।
इसके बाद पुलिस की टीम ने सकरा में छापेमारी की, जहां रुपयों से भरा बक्सा मिला और मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लूट की राशि का आधा से अधिक हिस्सा बरामद कर लिया है। इसके अलावा कुछ रुपए बिहार के बाहर से भी पुलिस ने बरामद किए हैं। वैशाली जिले के एसपी मनीष पूरे ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं। बुधवार के दिनभर एसपी समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में रहे और कार्रवाई को लीड किया।