सीतापुर। बारिश के चलते कई दिन से लगातार बढ़ रहा घाघरा व शारदा का जलस्तर मंगलवार को घट गया। सोमवार को जलस्तर 118.10 मीटर दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को 118 मीटर रिकार्ड किया गया। फिर भी यह खतरे के निशान 119 मीटर से केवल एक मीटर ही दूर है। जलस्तर में गिरावट आने के बावजूद तटवर्ती गांवों के ग्रामीण अलर्ट मोड पर हैं। साथ ही प्रशासन भी जलस्तर में आ रहे उतार-चढ़ाव की निगरानी कराने के साथ ही बचाव व कटान रोकने के काम करवा रहा है।
