नई दिल्ली, । एशिया कप के 5वें मैच में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है और आज की जीत जहां टीम को सुपर फोर मे पहुंचा देगी तो वहीं हार एशिया कप के सफर को खत्म कर देगी। पहले मैच में दोनों ही टीमों को अफगानिस्तान के हाथों हार मिली थी। ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था तो दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हार मिली थी। इसलिए दोनों टीमों को सुपर फोर में जाने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। यदि आप भी इस करो या मरो मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
कब होगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच 1 सितंबर गुरुवार को होगा।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच कहां होगा?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
कितने बचे शुरू होगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा।
कहां देख सकते हैं श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का यह मैच?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।