Latest News बिजनेस

Snapdeal भी ला रही है IPO, डिटेल


नई दिल्‍ली, । ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 3.07 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का प्रस्ताव शामिल है।

कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत इश्‍यू ला रही है। OFS में स्नैपडील के वर्तमान शेयर धारक अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे। इस सेल में सॉफ्टबैंक के साथ ही 7 और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे। इस ऑफर फॉर सेल में समग्र रूप से कंपनी के ऑफर पूर्व इक्विटी शेयर कैपिटल का 8 फीसदी हिस्सा बेचा जाएगा। इश्‍यू से आमदनी को कंपनी के कारोबार विस्‍तार पर खर्च जाएगा।