कानपुर सपा विधायक इरफान सोलंकी को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका सही इलाज नहीं कराया जा रहा। यह आरोप शुक्रवार उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने को प्रेस क्लब में वार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि पति को रीढ़ की हड्डी और पथरी की समस्या है। इसके बाद भी उनकी जांच नहीं कराई गई।
भीषण सर्दी के बाद भी उन्हें रजाई-गद्दा भी नहीं दिया गया। पत्नी और अधिवक्ता गौरव दीक्षित का आरोप है कि प्लाट पर आगजनी का आरोप लगानी वाली नजीर फातिमा समेत अन्य ने रिजवान से 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। 12 लाख की धनराशि नकद और तीन लाख रुपये चेक से दिए थे। शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जबकि इरफान और रिजवान के खिलाफ दिसंबर में रंगदारी और कब्जे की रिपोर्ट दर्ज हुई। अधिवक्ता गौरव का आरोप है कि इरफान पर फर्जी आधारकार्ड से हवाई यात्रा करने का आरोप लगा है। आधार अशरफ अली का बताया गया। पुलिस को कैसे पता चला कि इरफान ने फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा की।
विधायक के हस्ताक्षर के हर अक्षर के पैटर्न का होगा मिलान
- बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद के मामले में कूटरचित दस्तावेजों से तैयार आधार कार्ड प्रकरण में पुलिस को चार्जशीट का पर्चा काटने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
- रिपोर्ट के लिए पुलिस की ओर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिमाइंडर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।
- बांग्लादेशी नागरिक रिजवान के आधार कार्ड बनवाने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी की ओर से जारी किए गए प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
- जिसमें विधायक ने अपने हस्ताक्षर करने के साथ ही उसकी फोटो पर हस्ताक्षर करके उसे प्रमाणित किया था।
- मामले की जांच के लिए जेल में निरुद्ध विधायक से पुलिस ने 13 सौ हस्ताक्षर कराए थे। उन हस्तारक्षरों और प्रमाण पत्र को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था।
- जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है। इसके लिए पुलिस की ओर से एक रिमाइंडर प्रयोगशाला भेजा गया है।
- संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रिमाइंडर भेजा गया है। इस सप्ताह के अंत तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
- रिपोर्ट के आधार पर आगे के पर्चे काटने के बाद चार्जशीट तैयार करके न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
- समय लगने के पीछे उनका कहना था कि हस्ताक्षर के सभी अक्षरों के पैटर्न की जांच की जानी थी। जिसकी वजह से विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने में वक्त लग रहा है।
जेल में दर्ज होंगे विधायक के गैंग के सदस्यों के बयान
सपा विधायक की गैंग के सदस्यों का पुलिस जेल में बयान दर्ज करेगी। इसमें विधायक के भाई समेत चार लोग शामिल हैं। छावनी थाना प्रभारी ने इस संबंध में विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट से अनुमति ली है। यह चारो लोग कानपुर जेल में बंद हैं। सपा विधायक इरफान सोलंकी के उपर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसमें विधायक के भाई समेत साथ पांच लोग शामिल हैं। गैंगस्टर के इसी मामले में उनके भाई रिजवान सोलंकी, इसराइल आटे वाला, मो. शरीफ और शौकत अली के बयान जेल में दर्ज किए जाएंगे।
कानपुर की जिला कारागार में बंद हैं सपा विधायक इरफान के अन्य साथी
छावनी की थाना प्रभारी और मामले में विवेचक अर्चना सिंह की अर्जी पर विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने स्वीकृति दे दी है। सहायक शासकीय अधिवक्ता भास्कर मिश्रा ने बताया कि जाजमऊ थाने में विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान, इसराइल, मो. शरीफ और शौकत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक महाराजगंज जेल में बंद है जबकि अन्य आरोपित कानपुर की जिला कारागार में बंद हैं।