Latest News खेल राष्ट्रीय

SRH vs LSG: लखनऊ की पिच पर तेज गेंदबाजों का रहता है खौफ, काली मिट्टी पर स्पिनर करते हैं प्रभावित


नई दिल्ली, आईपीएल 2023 सीजन के 10वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। मैच शुक्रवार, 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH सीजन का अपना पहला मैच RR से 72 रन से हार गया था।

उस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अस्थायी कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया, लेकिन अब एडेन मार्करम वापस आ गए हैं। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई में एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट में सकारात्मक शुरुआत की है। हालांकि, दूसरे मैच में सीएसके ने 12 रन से हराया।

लखनऊ की पिच रिपोर्ट

आईपीएल के 16वें सीजन का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी पिच पर एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद इसी पिच पर लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना करेगा। आइए जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में।

ओस निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 टी20I सहित 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। पहले आईपीएल मैच से पहले यहां खेले गए 6 मैचों में लखनऊ की पिच पर पहली पारी का औसत 160 था। आखिरी मैच ने औसत स्कोर को चेंज कर दिया। एलएसजी ने अपने घरेलू मैदान पर पहली बार बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। ऐसे में यहां जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसने ज्यादातर समय जीत हासिल की है।

टॉस निभाएगा अहम रोल

एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर काली मिट्टी का उपयोग किया गया है। इससे तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। बीच के ओवर के दौरान स्पिनरों को भी मदद मिलती है। पहले मैच में रवि बिश्नोई ने यह करके भी दिखाया है। दूसरी पारी में ओस में महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। गेंदबाजी करना कठिन हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करना सेफ रहता है।