Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Sri Lanka Crisis: पीएम मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को खाद की आपूर्ति का दिया भरोसा


कोलंबो, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य सामग्री की किल्लत व अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को खाद की आपूर्ति का भरोसा दिया है। विश्व बैंक ने भी यूरिया की खरीद के लिए श्रीलंका को वित्तीय मदद देने पर सहमति जताई है।

राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, गोटाबाया ने सिंचाई अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने आगमी फसली मौसम के लिए खाद की आपूर्ति का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत लाइन आफ क्रेडिट के तहत खाद उपलब्ध करवा रहा है। कोलंबो पहुंचने के 20 दिनों बाद खाद का वितरण किया जाएगा।

फसल के उत्पादन में गिरावट के कारण बाजार में पैदा हो गई चावल की किल्लत

महा सत्र के दौरान धान की फसल के उत्पादन में गिरावट के कारण बाजार में चावल की किल्लत पैदा हो गई है। श्रीलंका में यला सत्र में धान की खेती होती है, जो मई से अगस्त के बीच समाप्त होता है। महा सत्र सितंबर से मार्च तक चलता है।