Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Sri Lanka President Election में खड़े दुलास नहीं कर सके ग्रेजुएशन पूरी,


नई दिल्ली । श्रीलंका में राष्‍ट्रपति चुनाव (President Election in Sri Lanka) की दौड़ में जो तीन नाम सामने हैं उनमें पहला रानिल विक्रमसिंघे, दुलास दहम कुमारा अलाहपेरूमा और दिसनायके मुडियांसेल्‍गे अनुरा कुमारा दिसनायक शामिल है। साजिथ प्रेमदासा अपना नाम वापस ले चुके हैं। उन्‍होंने रानिल को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति चुने जाने के विरोध में अपना नाम वापस लिया है। विजयी उम्‍मीद्वार की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। 

आइये राष्‍ट्रपति पद के लिए खडे़ तीनों राजनेताओं के Political Profile पर डालते हैं एक नजर :-

Ranil Wickremesinghe रानिल विक्रमसिंघे देश में पांच बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। भले ही उन्‍हें राजनीति का लंबा अनुभव है लेकिन एक सच्‍चाई ये भी है कि मौजूदा संसद में उनकी युनाइटेड नेशनल पार्टी का केवल एक ही सांसद है। रानिल राजनीति में आने से पहले एक पत्रकार और वकील भी रह चुके हैं। 1977 में वो पहली बार आम चुनाव में विजयी होकर संसद सदस्‍य बने थे। 1993 में रानिल पहली बार पीएम बने थे। इसके बाद 2001-2004, 2015-2018, 2018-2019 और मौजूदा समय में वो राष्‍ट्रपति और पीएम की दोहरी भूमिका में हैं। रानिल 1994 में यूएलपी के प्रमुख चुने गए थे।

Dullas Daham Kumara Alahapperuma देश के सूचना प्रसारण मंत्री रह चुके हैं। वे मतारा जिले से सांसद है। उन्‍होंने पालिटिकल सांइस में ग्रेजुएशन के लिए दो कालेजों में दाखिला लिया था लेकिन वो इसको पूरी नहीं कर सके। 1994 में डुलास पहली बार पीपुल्‍स एलांइस के उम्‍मीद्वार के रूप में सांसद बने थे। इकसे बाद वर्ष 2000, 2005, 2007, 2010, 2015 और 2020 के चुनाव में भी उन्‍हें जीत मिली थी। अपने राजनीति के सफर में उन्‍हें केवल 2001 के आम चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा वे अपने संसदीय कार्यकाल में कई बार मंत्री भी बनाए गए हैं। हालांकि इस दौरान उनकी पार्टी जरूर बदलती गई। पीपुल्‍स एलांइस के अलावा वे यूपीएफए नेशनल, और एसएलपीपी में रह चुके हैं।

Dissanayake Mudiyanselage Anura Kumara Dissanayake मौजूदा समय में जनथ विमुक्ति पेरामुणे पार्टी के सदस्‍य है औस संसद सदस्‍य है। एक मंत्री के तौर पर वे कई विभाग भी देख चुके हैं। वर्ष 2000 में दिसनायक पहली बार संसद के लिए चुने गए थे। 2004 में आम चुनाव में जीत के बाद उन्‍हें केंद्र में जगह मिली थी। वर्ष 2019 में नेशनल पीपुल्‍स पावर मूवमेंट ने उन्‍हें अपना राष्‍ट्रपति उम्‍मीद्वार बनाया था। दिसनायक संसद में श्रीलंका के कोलंबो और कुरुनेगाला जिले को प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। बता दें कि श्रीलंका में (Sri Lanka Economic Crisis) छाए राजनीतिक और आर्थिक संकट में तीनों ही नाम काफी अहम हो गए हैं।