कोलंबो, । श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए श्रीलंकाई संसद की बैठक से पहले, भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले (Indian High commissioner Gopal Baglay) ने शनिवार को संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धन (Speaker Mahinda Yapa Abeywardena) से मुलाकात की और कहा कि श्रीलंका में लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार के लिए भारत का समर्थन जारी रहेगा।
श्रीलंका का समर्थन करता रहेगा भारत
श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त ने ट्विटर पर कहा, ‘उच्चायुक्त ने आज सुबह माननीय अध्यक्ष से मुलाकात की। विशेष रूप से इस महत्वपूर्ण मोड़ पर लोकतंत्र और संवैधानिक ढांचे को बनाए रखने में संसद की भूमिका की सराहना की। बताया कि भारत श्रीलंका में लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार का समर्थन करना जारी रखेगा’।
साजिथ प्रेमदासा लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव
इससे पहले शुक्रवार को श्रीलंका के मुख्य विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) ने घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। साजिथ प्रेमदासा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। मतदाता 225 सांसदों तक सीमित है, जिसमें जीआर (गोटाबाया राजपक्षे) गठबंधन का वर्चस्व है। भले ही यह एक कठिन संघर्ष है, मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी’।
गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
बता दें, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। संविधान के अनुसार, संसद अगले सप्ताह बैठक करेगी और एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए कदम उठाएगी। यह घटनाक्रम ऐसे समय में होता है, जब श्रीलंका भोजन और ईंधन की कमी के साथ आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।