श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब सरकार के पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसा प्रति लीटर वैट लगाने के फैसले के विरोध में यूथ अकाली दल की ओर से बुधवार को तहसीलदार को सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा गया। यूथ नेता गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों को सुविधाएं देने की बजाय उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादे अब झूठे साबित हो रहे हैं।
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से किसानी भी प्रभावित
बराड़ ने कहा कि चंडीगढ़ के मुकाबले पंजाब में पेट्रोल डीजल चार से पांच रुपये महंगा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के प्रदान राज्य है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से किसानी भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी सरकार ने लोगों को गुमराह करने के लिए आम आदमी क्लीनिक खोल रखे हैं। जबकि डिस्पेंसरियां एकाएक कर बंद होती जा रही हैं। इस अवसर पर अन्य नेता व वर्कर उपस्थित थे।