कोलंबो, । श्रीलंका में जारी अव्यवस्था व लोगों के विरोध के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया ने सोमवार को देश के लिए नया विदेश मंत्री और वित्त मंत्री चुन लिया है। उन्होंने श्रीलंका के नए विदेश मंत्री के तौर पर जी एल पेरिस और नए वित्त मंत्री पद पर अली साबरी का नाम लिया है। श्रीलंका में शनिवार को 36 घंटे का लंबा कर्फ्यू लगाया गया था जो सोमवार सुबह हटा दिया गया लेकिन देश में अब भी इमरजेंसी के हालात हैं। इस क्रम में देशभर में इस्तीफे का दौर जारी है। कैबिनेट के बाद अब श्रीलंका के सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने भी अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।
अब तक के अपडेट्स-
– श्रीलंका के नए विदेश मंत्री होंगे जी एल पेरिस और वित्त मंत्री अली साबरी, राष्ट्रपति गोटाबाया ने की घोषणा।
– श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने अपने भाई ओर वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे को उनके पद से हटा दिया।