Latest News करियर राष्ट्रीय

SSC: 24,369 कॉन्स्टेबल रैंक पदों के लिए आवेदन में एक हफ्ते बाकी,


 SSC GD Constable Recruitment 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (सीएपीएफ), असम राइफल्स, एनसीएबी, आदि में कॉन्स्टेबल रैंक से 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर लॉग-इन सेक्शन में पहले पंजीकरण और आवंटित पंजीकृत संख्या व पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा और आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 निर्धारित है।

SSC GD Constable Recruitment 2022: 24,369 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन की नहीं बढ़ेगी डेट

दूसरी तरफ, एसएससी ने 24 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें क्योंकि आवेदन तिथि 30 नवंबर के आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। साथ ही, उम्मीदवारों को आखिरी दिन की प्रतीक्षा न करके जल्द से आवेदन कर लेना चाहिए, क्योंकि अंतिम क्षणों में अत्यधिक यूजर्स के एकसाथ वेबसाइट पर विजिट करने से तकनीकी समस्या की संभावना रहती है।

 

SSC GD Constable Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता

एसएससी द्वारा जारी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार 24 हजार कॉन्स्टेबल रैंक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।