नई दिल्ली, : एसएससी एमटीएस परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एवं हवलदार (सीबीआइसी व सीबीएन) परीक्षा 2021 के पहले चरण पेपर 1 परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा पेपर 1 एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022 की घोषणा शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 को की गई। इसके साथ ही, एसएससी ने दोनो ही भर्तियों के लिए संयुक्त रूप से 5 से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जारी कर दिए हैं।
SSC MTS Result 2022: एमटीएस में 44590 और हवलदार परीक्षा में 24570 उम्मीदवार सफल
एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022 को लेकर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ भर्ती के लिए पेपर 1 में कुल 44590 उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के लिए सफल घोषित किया गया है। इसमें, 17810 उम्मीदवार अनारक्षित हैं, जबकि 11210 ओबीसी, 5270 एससी, 2720 एसटी, 4050 ईडब्ल्यूएस, आदि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार हैं। इसी प्रकार, हवलदार (सीबीआइसी व सीबीएन) परीक्षा पेपर 1 में कुल 24570 उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी के लिए सफल हुए हैं। इनमें से 9306 उम्मीदवार अनारक्षित हैं, जबकि 5532 ओबीसी, 2820 एससी, 1800 एसटी, 2160 ईडब्ल्यूएस, आदि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार हैं।
बता दें कि एसएससी ने 3698 मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और 3603 हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) भर्ती के लिए अधिसूचना 22 मार्च 2022 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 30 अप्रैल तक चली थी। इसके बाद, निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण पेपर 1 का आयोजन 5 से 26 जुलाई तक किया गया, जिसके लिए आंसर-की 2 अगस्त को जारी किए गए और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए गए।