Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market : आज भी गुलजार है उम्मीदों का बाजार, हरे निशान पर खुले निफ्टी और सेंसेक्स


नई दिल्ली, । लगता है कि शेयर बाजार (Stock Market) की रौनक एक बार फिर से लौट आई है। बुधवार से बाजार में आई तेजी सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी देखी गई। शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में तेजी देखी गई। निफ्टी गुरुवार के मुकाबले 80 अंक ऊपर चढ़कर 16213 पर कारोबार कर रहा था। वहीं बीएसइ के सेंसक्स में 281 अंकों का उछाल आया और यह 54460 पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी 35,100 के ऊपर था, जबकि India VIX, 20 के स्तर से नीचे फिसल गया। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की नजरें ग्लोबल ट्रेंड्स पर टिकी हैं। शुरुआती कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। इनको छोड़कर ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एमएंडएम, कोल इंडिया, एलएंडटी के शेयरों में अच्छा कारोबार हो रहा है। आर्थिक मंदी की आशंका के कमजोर पड़ने के कारण एशियाई शेयरों ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में बढ़त दर्ज की। इससे भी बाजार को भरोसा मिला।

फायदे में रहे ये शेयर

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई, वे हैं एल एंड टी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम और कोल इंडिया।