Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market Opening: निफ्टी 17,000 के ऊपर, सेंसेक्स हरे रंग में; आईटी, ऑटो शेयरों पर फोकस


नई दिल्ली, मंदी के जोखिम का आकलन करते हुए बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सूचकांक सपाट खुले। महंगाई के आंकड़ों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच मंदी का डर बाजारों पर भारी पड़ रहा है। बुधवार को इन सभी ट्रेंड का असर बाजार पर देखा गया। लेकिन जल्द ही बाजार में कारोबार तेज हो गया। शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 291 अंक ऊपर जाकर 57,439 और निफ्टी 85 अंक ऊपर चढ़कर 17069 पर पहुंच गया। लेकिन इनमें कमजोरी के संकेत भी मिलने शुरू हो गए हैं।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

आपको बता दें कि कल शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी। अंतिम कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स 843 अंक नीचे आकर 57,147 और निफ्टी 257 अंक नीचे आकर 16983 पर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को निचले स्तर पर समाप्त हुआ और एशियाई शेयरों ने दिन की शुरुआत लाल रंग में की। निवेशक, उपभोक्ता खर्च और फेड और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी के बारे में निराशावादी हो गए हैं।

jagran

टॉप गेनर्स और लूजर्स

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी और इंफोसिस निफ्टी में तेज कारोबार कर रहे थे, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स में शामिल थे।

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

भारतीय रुपया बुधवार को 82.32 के पिछले बंद के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 82.27 प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन जल्द ही टूट गया। शुरुआती कारोबार में ही रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 82.35 पर आ गया।