क्या है बाजार का हाल
सोमवार को सेंसेक्स 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 53026.03 के लेवल पर खुला। निफ्टी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। निफ्टी 50 में 32.80 अंक यानी 0.21 फीसद की गिरावट देखी गई। आज के कारोबार में 1300 से अधिक शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं लगभग 800 शेयरों में बिकवाली चल रही है। बता दें कि जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 400 अंक की गिरावट के साथ 52,863.34 पर खुला था। वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 15,703.70 पर ओपन हुआ।
मुनाफे में हैं ये शेयर
आज के कारोबार में बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) सूची में अव्वल है। इसके बाद आईटीसी (ITC), पावरग्रिड (Power Grid), आईसीआईसी बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों का नंबर आता है। बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, टाटा स्टील, एमएंडएम और टीसीएस निवेशकों की पसंद बने हुए हैं।