News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी का स्वागत नहीं करने पर केसीआर पर भड़के धर्मेंद्र प्रधान


हैदराबाद, । केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत न करने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केसीआर को ये नहीं भूलना चाहिए कि वे एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस देश के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को दो बार प्रधानमंत्री चुना है। अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए किसी भी मुख्यमंत्री को शिष्टाचार का पालन करना चाहिए, जिस तरह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज सुबह अपने व्यवहार का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हैदराबाद में कहा कि ‘KCR संविधान का अनादर करते हैं। ये अफसोस की बात है।’

अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं केसीआर- अमित शाह

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘केसीआर को आपकी आजीविका के स्रोत की परवाह नहीं है। उन्हें बेरोजगार युवाओं से कोई सरोकार नहीं है। वह सिर्फ अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। केसीआर, अगली बारी न आपकी है और न ही आपके बेटे की। अगली बारी बीजेपी की है।’

तेलंगाना में आएगी भाजपा सरकार- बंडी संजय कुमार

भाजपा के लोकसभा सांसद बंडी संजय कुमार ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी क्योंकि लोग तेलंगाना राष्ट्र समिति की वंशवादी राजनीति से थक चुके हैं। हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय ने कहा, ‘तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। भाजपा ने राज्य के गठन में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। यह भाजपा के समर्थन के कारण ही है कि हमें आज तेलंगाना राज्य के रूप में मिला है।’

‘केसीआर ने किया भ्रष्टाचार’

संजय कुमार ने कहा, ‘हमने पानी, नौकरियों और धन की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एकअलग राज्य की मांग की थी। हालांकि, अब यह देखा जा रहा है कि तेलंगाना के लोगों ने जो सपना देखा था, वह पूरा नहीं हो रहा है। जब जल परियोजनाओं की बात आती है, तो हम सभी कालेश्वरम परियोजना के बारे में जानते हैं। शुरुआत में बजट 30,000 से 40,000 करोड़ रुपये था लेकिन यह बढ़कर अब 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने परियोजना में भ्रष्टाचार किया है।’