Latest News करियर

JEE Main 2022 Exam: जेईई मेंस परीक्षा के संबंध में NTA ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना


नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2022 Exam: NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने जेईई मेंस परीक्षा सेशन के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके अनुसार, एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Examination) के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इसके अनुसार, अब इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स 5 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में, जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखना होगा कि अब समय रहते अप्लाई कर दें, क्योंकि इसके बाद, स्टूडेंट्स को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि भी 5 अप्रैल, 2022 रात 11.50 बजे तक है।

एनटीए ने यह फैसला, जेईई मेन 2022 सेशन 1 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में छात्रों को होने वाली कठिनाइयों और विभिन्न कारणों से पंजीकरण तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके रिजल्ट देखा जा सकता है।

JEE Main 2022 Exam: जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

जेईई मेंस सेशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। एक बार हो जाने के बाद खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।