नई दिल्ली, पिछले चार कारोबारी सत्र में टूटा बाजार आखिरकार मंगलवार को संभलता हुआ दिखाई दे रहा है। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय सूचकांकों ने 27 सितंबर को मजबूती दिखाई।एशियाई बाजारों में आंशिक सुधार के बीच पिछले चार सत्रों में गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई। सकारात्मक शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 461.82 अंक चढ़कर 57,607.04 पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी 144.15 अंक बढ़कर 17,160.45 पर पहुंच गया।
एफएमसीजी, बिजली, तेल और गैस के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगातार चौथे दिन गिरकर 953.70 अंक या 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,145.22 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, कोल इंडिया, सिप्ला और एनटीपीसी निफ्टी पर लाभ में थे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स, आयशर मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर टूट गए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में आईटीसी, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और एनटीपीसी शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स रहे। जबकि मारुति, टाइटन, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछड़ गए।
शुरुआती कारोबार में लगभग 1467 शेयर मजबूत हुए, 574 शेयरों में गिरावट आई और 80 शेयर अपरिवर्तित रहे।
दुनिया के बाजारों का कैसा है हाल
एशिया में टोक्यो और शंघाई के बाजार हरे रंग में खुले, जबकि सियोल और हांगकांग में निचले स्तर पर कारोबार हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत चढ़कर 84.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए।
मेहता इक्विटीज के सीनियर रिसर्च हेड प्रशांत तापसे ने कहा कि बाजारों में हालिया सुधारों से राहत मिलने और मंगलवार के सत्र की शुरुआत उच्च स्तर पर होने की संभावना थी। हालांकि, वैश्विक मंदी के बढ़ते जोखिमों के बीच बाजार में दिन के दौरान उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, जो कि दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक मौद्रिक सख्ती से प्रेरित है।
मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंच गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 58 पैसे टूटकर 81.67 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।