Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Stock Market Update: मजबूत वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में तेजी,


मुंबई, : बैंकिंग शेयरों में लिवाली और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 361.94 अंक चढ़कर 61,780.90 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 81.2 अंक बढ़कर 18,325.40 पर कारोबार कर रहा था।

एशिया में सियोल और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई एक्सचेंज में मंदी देखी जा रही है। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को उच्च स्तर पर समाप्त हुआ था। आपको बता दें कि बीएसई का बेंचमार्क मंगलवार को 274.12 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 61,418.96 पर बंद हुआ। निफ्टी 84.25 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,244.20 पर बंद हुआ।

jagran

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक से भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज, विप्रो, बजाज फिनसर्व, मारुति, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अच्छा कारोबार देखा गया। आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावर ग्रिड के शेयर पिछड़ गए।

कच्चे तेल का रेट

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 88.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 697.83 करोड़ रुपये के शेयर उतारे।

 

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा

मजबूत डॉलर औरविदेशी कोष के लगातार ऑउटफ्लो को देखते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 81.81 पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 81.81 पर खुली, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट दर्ज कर रही थी।

डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.06 प्रतिशत गिरकर 107.16 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।