Latest News खेल

Strandja Boxing Tournament: Deepak Kumar ने वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर को दी शिकस्त, फाइनल में पहुंचे


नई दिल्ली: एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (Deepak Kumar) (52 किग्रा) ने शुक्रवार को ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव (Shakhobidin Zoirov) को हराकर उलटफेर करते हुए बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल (Strandja Memorial) मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल्स में प्रवेश किया.

दीपक कुमार ने ‘शानदार’ जीत

दीपक (Deepak Kumar) ने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की और अपने से कहीं मजबूत जोइरोव को 4-1 से शिकस्त दी जिन्होंने भारत के अमित पंघाल को हराकर 2019 विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था.

जोइरोव एशियाई खेलों और चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भी हैं.

दीपक (Deepak Kumar) ने गुरूवार को बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी थी.

महिला वर्ग में भारत बिना पदक के लौटा

पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई.

महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई. वहीं पुरूष वर्ग में मनजीत सिंह (प्लस 91 किलो) भी हारकर बाहर हो गए.

दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काइजेबे को क्वार्टर फाइनल में हराने वाली गूलिया को रोमानिया की लाकरामियाआरा पेरिजोच ने 5-0 से हराया. कचारी भी इसी अंतर से अमेरिका की नाओमी ग्राहम से हार गई. मनजीत को आर्मेनिया के गुरजेन होवहानिस्यान ने मात दी.