Latest News खेल

Suryakumar Yadav को क्यों वनडे टीम में ढो रही Team India? Sanju Samson का कसूर क्या है!


नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को तीनों ही मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

50 ओवर के फॉर्मेट में लगातार नाकामी के बावजूद सूर्या को मौके पर मौके दिए जा रहे हैं। यहां तक कि वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी सूर्यकुमार यादव को रखा गया है। वहीं, संजू सैमसन का विश्व कप टीम से तो पत्ता कट ही गया है, अब घरेलू सीरीज में भी विकेटकीपर बल्लेबाज को नहीं पूछा जा रहा है।

वनडे में औंधे मुंह गिरे हैं सूर्या

टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और इस बात पर किसी को भी जरा भी संदेह नहीं है। फटाफट क्रिकेट में सूर्या से बेहतर बल्लेबाज शायद ही टीम इंडिया को मिला होगा। हालांकि, फॉर्मेट बदलते ही सूर्या के बल्ले में मानो जंग से लग जाता है।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने अब तक कुल 27 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 की मामलू औसत से सिर्फ 537 रन निकले हैं। टी-20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले सूर्या वनडे में 25 पारियां खेलने के बावजूद एक भी सेंचुरी नहीं जमा सके हैं।

सूर्या से बेहतर संजू का वनडे में रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव से लाख गुना बेहतर रिकॉर्ड संजू सैमसन का रहा है। संजू ने अब तक भारत के लिए कुल 13 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 55.71 की दमदार औसत से 390 रन निकले हैं। गौर इस बात पर भी कीजिए कि संजू को हर बार अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर इस्तेमाल किया गया है। इसके बावजूद उनका रिकॉर्ड 50 ओवर के फॉर्मेट में दमदार रहा है।

संजू ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2015 में किया था। इसके बाद से वह अब तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और सिर्फ 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज का रिकॉर्ड इतना भी खराब नहीं है कि उनको हर दूसरे मैच में आराम करा दिया जाया। संजू और सूर्या के आंकड़े आप भी देख लीजिए और खुद ही तय करिए कि वनडे टीम में जगह पाने का असली दावेदार कौन है।