- मुंबई, : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गोवा में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हेमल शाह को ड्रग रोधी एजेंसी की टीम ने दबोचा था।
अधिकारी ने बताया सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच के दौरान शाह की कथित तौर पर शामिल होने की बात सामने आई है। ये जानकारी मिलने के बाद एनसीबी ने एक जाल बिछाया और शाह को गोवा में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने ये भी बताया कि उसे बाद में एक दिन में अदालत में पेश किया जाएगा। पिछले साल जून में मुंबई में राजपूत के घर पर मृत पाए जाने के बाद एनसीबी ने फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की थी।