- नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 जल्द ही यूएई और ओमान में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने पहली ही अपनी टीम घोषित कर दी है. लेकिन बुधवार को बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी भी लॉन्च कर दी है. नीले रंग की इस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार लग रहे हैं.
बीसीसीआई ने लॉन्च की जर्सी
बीसीसीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, ये पोस्ट टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी को लेकर है. इस पोस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी नई जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. नीले रंग की इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है. बता दें कि ये कंपनी लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है.
24 अक्टूबर को है पहला मैच
टीम इंडिया 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगी. ये मैच सबसे बड़ी दुश्मन पाकिस्तानी टीम के खिलाफ होना है. बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में हो रही है. टीम इंडिया पाकिस्तान को मात देकर ये मैच जीतना चाहेगी. बता दें कि आज तक कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को वर्ल्ड कप मैचों में नहीं हरा पाई है.