Latest News खेल

T20 WC 2021 : आस्ट्रेलिया को चाहिए बड़ी जीत, विंडीज के सम्मान की लड़ाई


अबू धाबी में होने वाले इस मैच का असर सेमीफाइनल की रेस में चल रही टीमों के उपर होगा। यह मैच वेस्टइंडीज के लिए सम्मान की लड़ाई है जबकि आस्ट्रेलिया यहां बड़ी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा।

नई दिल्ली, आइसीसी टी20 विश्व कप के 38वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद आस्ट्रेलिया की टीम पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी। अबू धाबी में होने वाले इस मैच का असर सेमीफाइनल की रेस में चल रही टीमों के उपर होगा। यह मैच वेस्टइंडीज के लिए सम्मान की लड़ाई है जबकि आस्ट्रेलिया यहां बड़ी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा।

वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक खेले 4 में से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल की है। वहीं आस्ट्रेलिया ने चार मैच खेलकर तीन जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीद बनाए रखी है। यह मैच बड़े अंतर से जीतना आस्ट्रेलिया के लिए जरूरी है क्योंकि साउथ अफ्रीका ने भी चार में से तीन जीत हासिल किया है। अब वह आखिरी मैच में इंग्लैंड के साथ खेलेगी और अगर वहीं वह बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो बेहतर रन रेट से आधार वह आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सकती है।

आस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेडलवुड।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

इविन लुइस, क्रिस गेल, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रवि रामपाल।