- पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India’s Playing XI) की सूरत कैसी रह सकती है. उसका बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है. इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. लेकिन, टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के बयानों को पढ़कर, उसे सुनकर इस बारे में अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. कैसी हो सकती है टीम की बॉलिंग कॉम्बिनेशन, इसे लेकर कयास लगाने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि टीम इंडिया के हेड कोच यानी कि रवि शास्त्री ने कहा क्या है. रवि शास्त्री ने कहा है कि भारत एक एक्सट्रा स्पिनर के साथ उतरेगा या एक एक्सट्रा पेसर के साथ ये फैसला मैदान पर पड़ने वाले ओस को देखते हुए लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि, ” हम ओस को देखते हुए फैसला करेंगे कि किस तरह से बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरें. वार्म अप मुकाबलों से टीम को बेहतर कॉम्बिनेशन तैयार करने में मदद मिलेगी.” रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ” हम ये देखेंगे कि कितना ओस पड़ता है. उसी हिसाब से हम बैटिंग और बॉलिंग पर फैसला करेंगे. ओस को देखते हुए ही हम टीम के बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर भी फैसला लेंगे.”
भारत के ज्यादातर मुकाबले शाम में
T20 वर्ल्ड कप में भारत को अपने सभी मैच शाम के समय में खेलने है. टीम इंडिया को अपनी स्ट्रेटजी उसे ध्यान में रखकर बनानी होगी. ओस अगर ज्यादा पड़ेगी तो स्पिनर्स के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी. उन्हें बॉल को ग्रिप करने में मुश्किल आएंगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाएगा. मतलब साफ है कि अगर ओस ज्यादा रही तो 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ भारत उतरेगा. और, अगर ओस रोड़ा नहीं बनी तो 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को भी उतार सकता है.