Latest News खेल

T20 World Cup 2021: 17 अक्टूबर से खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप,


  • T20 World Cup 2021: ICC ने टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा. वहीं 14 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा. इसका आय़ोजन पहले भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं. भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच दुबई, ओमान, अबुधाबी और शारजाह में होंगे. भले ही वर्ल्डकप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा लेकिन 8 देशों के क्वालीफाइंग मैच 23 सितंबर से ही शुरू हो जाएंगे.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में होगा. दोनों सेमीफाइनल्‍स से लिए एक-एक दिन रिजर्व है. 14 नवंबर रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दुबई में खेला जाएगा. इसके लिए भी 15 नवंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होंगे.

क्वालीफाइंग मुकाबलों में श्रीलंका, बांग्लादेश औऱ आयरलैंड की टीमें शिरकत करेंगी. इस बार सुपर 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. क्वालीफाइंग मुकाबलों के बाद सुपर-12 के मुकाबले खेले जाएंगे. हर ग्रुप में 6 टीमें होंगी. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. वहीं 17 अक्‍टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे.