Latest News खेल

T20 World Cup, Eng vs WI, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच


  • टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनिवार से सुपर12 के मुकाबलों का सिलसिला शुरू होने वाला है. शनिवार को पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच खेला जाएगा. इस शुरुआती मुकाबले के साथ दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. यह दोनों ही टीमें साल 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. कैरिबियाई टीम ने यहां इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर टी20 विश्व कप में शनिवार को अपने पहले मैच से पूर्व नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के लिये घुटने के बल बैठेंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल घरेलू श्रृंखला में भी ‘ ब्लैक लााइव्स मैटर’ अभियान को समर्थन दिया था.

    वेस्टइंडीज की टीम में टी20 के कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम का मनोबल गिरा होगा. कायरन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को न सिर्फ अपने खेल में सुधार करने बल्कि खिलाड़ियों का मनोबल बनाये रखने की भी जरूरत पड़ेगी. दूसरी तरफ मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड 2016 की कड़वी यादों को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करने के लिये तैयार है. वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने 2016 में फाइनल में लगातार चार छक्के जड़कर इंग्लैंड की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. इंग्लैंड का सामना फिर से उसी टीम से है तथा इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम इस बार किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहेगी.