Latest News मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिल गयीं नई दया भाभी,


नई दिल्ली, । Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काॅमेडी शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को फैंस बीते 15 सालों से देख रहे हैं। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। लेकिन बीते काफी वक्त से ‘तारक मेहता‘ के कई कलाकारों का शो को अचानक ही छोड़कर जाना दर्शकों को काफी खल रहा है। वहीं शो में हर किसी का रिप्लेसमेंट देखने के मिल रहा है, लेकिन अभी तक दयाबेन यानी दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट नहीं आया। साल 2017 में जब से दिशा वकानी ने शो को छोड़ा है। तब से न उन्होंने शो में वापसी की न ही उनकी जगह कोई दूसरी एक्ट्रेस दया के रोल में आई। हालांकि अब तक दयाबेन के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं, लेनिक अभी तक किसी की एंट्री नहीं हुई। इसी बीच अब एक और एक्ट्रेस का नाम इसी कड़ी में जुड़ता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कौन है वो?

View this post on Instagram

A post shared by ????? ????? (@pisalkajal)

दयाबने के रोल के लिए अब इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के रोल के लिए अब जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आया है उसका नाम है काजल पिसल। बाॅम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस काजल पिसल दयाबेन के किरदार में नजर आएंगी। रिपोर्ट की मानें तो शो के निर्माता दया के रोल के लिए उनके नाम पर विचार कर रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो ‘अगर काजल फाइनल हो जाती है, तो उसे अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी होगी।’ फिलहाल अभी तक काजल ने शो का हिस्सा होने को लेकर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।

 

काजल से पहले इन एक्ट्रेसेस के नाम रहे चर्चा में

आपको बता दें कि काजल पिसल से पहले टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा और राखी विजन जैसे कुछ नाम चर्चा में रहे हैं। वहीं काजल के करियर की बात करें तो वो टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 और साथ निभाना साथिया जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।