Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Tabassum के निधन पर बॉलीवुड के कलाकारों ने जताया शोक,


नई दिल्ली, फिल्म अभिनेत्री तबस्सुम का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन नामक टॉक शो 21 वर्षों तक होस्ट करती रही हैं। खास बात यह है कि इस शो में भाग लेने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार उनके ऑफिस के बाहर पैरवी करते नजर आते थे। अभिनेत्री का शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। अब उनके निधन पर कई कलाकारों ने दुख भी जताया है।

तबस्सुम का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है

तबस्सुम ने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था। इसके बाद वह 70 के दशक में एक अभिनेत्री के तौर पर नजर आई लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनके द्वारा फूल खिले हैं गुलशन गुलशन नामक चैट शो होस्ट करने के बाद मिली। एक समय ऐसा भी आया कि कई बड़े कलाकार दूरदर्शन के कार्यालय के बाहर उनसे मिलने मात्र के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते थे।

jagran

तबस्सुम फूल खिले हैं गुलशन गुलशन नामक चैट शो होस्ट करती थीं

2016 में एक इंटरव्यू में तबस्सुम ने खुलासा करते हुए कहा, ‘पहले जब शो की शुरुआत हुई थी तो कई कलाकार आने में हिचकिचाते थे लेकिन जैसे ही शो की लोकप्रियता बढ़ गई, कई कलाकार मेरे कार्यालय के बाहर लाइन लगाये नजर आते थे ताकि उन्हें स्लॉट मिल सके।’ तबस्सुम का शो 80 के दशक में कई एडवरटाइजर्स के लिए अपनी रीच बढ़ाने का भी माध्यम भी बना। तबस्सुम ने शो के बारे में बताते हुए आगे कहा, ‘हम 30 मिनट का सिंगल ट्रैक करते थे। हमारे पास कट नाम का कांसेप्ट नहीं होता था। हमारे पास कोई रियल प्रोडक्शन टीम भी नहीं थी। फूल खिले गुलशन गुलशन एक सिंगल विमेन शो था। मैं ही कलाकारों को लाइनअप करती थी। मैं ही स्क्रिप्ट लिखती थी और मैं ही पूरा रिसर्च करती थी।’

jagran

बस्सुम के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने दुख जताया है

तबस्सुम के निधन पर दुख जताते हुए बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी दी है। नावेद जाफरी ने लिखा है, ‘उनकी स्माइल लाखों कोई चेहरे पर हंसी ला देती थी। वह बहुत ही सकारात्मक उर्जा से भरी हुई थी। वह एक बहुत अच्छी वक्ता, लेखक और कवि थी। वह हमारे परिवार की तरह ही थी। मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगा। अलविदा तबस्सुम गोविल आंटी।’ वहीं निर्माता अशोक पंडित ने लिखा है, ‘आपकी आवाज को कोई भी शब्द न्याय नहीं कर सकता। आप बहुत ही स्माइलिंग पर्सनालिटी थी। मैंने आपको कभी दुखी नहीं देखा। आपमें एक सकारात्मक ऊर्जा थी जो कि सभी और फैले रहती थी। तबस्सुम जी हम आपको बहुत मिस करेंगे। यह फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हुआ बहुत बड़ा नुकसान है। मेरी ओर से आपको श्रद्धांजलि। ओम शांति।’ वहीं फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा है, ‘सदाबहार अभिनेत्री और एंकर तबस्सुम जी के निधन की बात सुनकर दुख हुआ। बचपन में मैं उनका शो टीवी पर देखता था। मेरी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि। ओम शांति।’

jagran