26 जगहों पर पड़े छापे
- विजिलेंस एजेंसी द्वारा यह छापेमारी 26 जगहों पर हुई है।
- एजेंसी द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उनकी संपत्ति उनकी आय से 4.72 करोड़ रुपये से अधिक मिली है।
- 26 स्थानों में से 24 नमक्कल में और एक-एक मदुरै और तिरुपुर में थे।
पूर्व मंत्री पर भी हुई थी कार्रवाई
बता दें कि एजेंसी ने जुलाई में तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री कामराज से जुड़े 49 परिसरों पर भी छापेमारी की थी और उनसे संबंधित 58 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया था। चेन्नई, कोयंबटूर, तंजावुर, तिरुवरूर और तिरुचिरापल्ली में छापेमारी की गई थी।
कामराज और बेटे ने 54.84 करोड़ की संपत्ति की जमा
डीवीएसी ने पूर्व मंत्री कामराज और उनके बेटे और तीन अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। एजेंसी द्वारा दर्ज मामले के अनुसार 2011-2021 के बीच कामराज और उनके बेटों और सहयोगियों ने 54.84 करोड़ की संपत्ति जमा की। हालांकि जांच में पाया गया कि उनकी संभावित बचत सिर्फ 40 लाख रुपये ही हो सकती है।
एसपी वेलुमणि के आवास पर भी पड़े थे छापे
इससे पहले इस साल मार्च में भ्रष्टाचार के आरोप में कोयंबटूर के कुनियामुथुर में अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के आवास पर छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी भी आय से अधिक संपत्ति मामले में ही हुई थी। मंत्री के कई ठिकानों पर भी रेड हुई थी।