Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Tamilnadu : नेताओं की छवि को सुधारने के लिए SIC का चुनाव आयोग को सुझाव, जनता को दी जाए ट्रेनिंग


 चेन्नई, तमिलनाडु में नेताओं पर से लोगों का भरोसा उठ गया है जिसे दोबारा कायम करने के लिए प्रदेश सूचना आयोग की ओर से राज्य व देश के चुनाव आयोग को एक सुझाव दिया गया है। इसके तहत राज्य की जनता को ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पिछले दिनों राज्य में कई लोगों की ओर से RTI दायर की गई जिसमें कहा गया कि वे संसदीय चुनावों में वोट नहीं डालना चाहते हैं क्योंकि कोई भरोसेमंद नेता नहीं है। 

नेताओं के प्रति पूर्वाग्रह खत्म करने की कोशिश

तमिलनाडु में प्रदेश सूचना आयोग (State Information Commission) ने जनता को ट्रेनिंग देने का भारतीय चुनाव आयोग को सुझाव दिया है जिसमें इन्हें नेताओं के लिए बनाए गए पूर्वाग्रह को खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे। इसी तरह का सुझाव प्रदेश चुनाव आयोग को भी दिया गया है। ऐसा होने पर देश में लोकतंत्र को संरक्षित किया जा सकेगा और 100 फीसद मतदान सुनिश्चित की जाएगी। यह बात राज्य सूचना आयुक्त (State Information Commissioner, SIC)) एस मुथुराज (S Muthuraj) ने कही।

नेताओं पर से उठ गया है लोगों का भरोसा

SIC के इस सुझाव/प्रस्ताव का कारण हाल ही में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत आए आवेदन हैं जिसमें नेताओं पर भरोसा कम होने की बात कही गई है। SIC ने कहा, ‘हालांकि लोगों ने RTI अधिनियम के तहत जानकारी मांगने की प्रक्रिया को अपना मौलिक अधिकार बताया लेकिन वे इस बात को भूल गए कि यह भी वोट डालना भी उनका मूल कर्तव्य है।’ नेताओं की छवि पर लगे दाग को हटाने के लिए SIC ने कहा कि वो चुनाव आयोग को यह सुझाव दे रहे हैं।