News TOP STORIES नयी दिल्ली

Tax कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है सरकार : राहुल


देश में लगातार ईंधन (पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस) के दामों में इजाफा हो रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज’ अभियान से लोगों को जुड़ने की अपील करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया , ”महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है। देश के विनाश के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाइए।”

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही। दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 मार्च को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।