Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Telangana Politics: तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी से मुख्यमंत्री केसीआर ने नहीं की मुलाकात,


बेंगलुरु, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तेलंगाना पहुंचे। पीएम मोदी ने हैदराबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी से मुलाकात नहीं की, जो कि यह मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao, KCR) ने गुरुवार को बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास पर उनके साथ बैठक की। बैठक में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। इस बैठक की जानकारी देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की है।