Latest News मनोरंजन

The Kapil Sharma Show के नए सीजन की आज से शुरू हुई शूटिंग,


  • टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज बनने वाली अर्चना पूरन सिंह ने आज सुबह एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के पहले शूट पर जा रही हैं.

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार शो में कई बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ नए कलाकार भी इसमें शामिल हुए हैं. इसकी वापसी की ऐलान के बाद से शो के लिए तैयार हो रहे कलाकारों की तस्वीरें और वीडियो, प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वहीं, फैंस भी इस शो का बेसब्री से ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि कलाकारों ने आज यानी शनिवार से पहले एपिसोड के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.

अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक इंटरैक्टिव वीडियो में अपने सभी फैंस को शो के नए सीजन के बारे में एक अपडेट दिया है. वीडियो में, वह बताती है कि नए एपिसोड ऑडियंस के लिए फ्रेश एंटरटेनमेंट कंटेंट और सरप्राइजेस लेकर आ रहा है.

शूटिंग में नयापन

अर्चना पूरन सिंह ने इस बारे में बात की कि कैसे ‘द कपिल शर्मा शो’ टीम अपने फैंस का बड़े उत्साह के साथ मनोरंजन करने के लिए हमेशा की तरह एक्साइटेड है और नए सीजन की पहली शूटिंग में बहुत कुछ ‘नयापन’ है.

शूट का पहला दिन

अर्चना पूरन सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”और ये शुरू हो गया है… पहला दिन. पहला शूट. नया सीजन. हैशटैग द कपिल शर्मा शो. नई शुरुआत हमेशा एक्साइटमेंट से भरी होती है. द कपिल शर्मा शो की टीम सुपर चार्ज्ड, एक्साइटेड और सेट पर पॉजिटिविटी से भरपूर है. बहुत ज्यादा प्यार.”