Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गोवा में एंट्री के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट या कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य


  • गोवा ने राज्य में लोगों की एंट्री के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया. इसका निर्णय राज्य सरकार ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए लिया है.

पणजी: गोवा सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट (टीके की दोनों खुराक लेने का) अनिवार्य कर दिया. यह निर्णय आने वाले त्योहारों को देखते हुए लिया गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है.

सीएम प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा कि “राज्य में नए कोविड -19 मामलों की पॉजिटिविटी रेट 1.8 से 2% है. निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट गोवा विजिट के लिए अनिवार्य है. आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हम नई एसओपी जारी करेंगे.”