Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

Times एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में रिकॉर्ड 63 भारतीय विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह


  • टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 में रिकॉर्ड 63 भारतीय विश्वविद्यालयों ने जगात बनाई है. खास बात ये है कि इनमें से तीन नई यूनिवर्सिटी टॉप 200 में शामिल हुई हैं.

रिकॉर्ड 63 इंडियन यूनिवर्सिटी ने टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 में जगह बनाई है. गौरतलब है कि इनमें तीन नए विश्वविद्यालय टॉप 200 में शामिल हैं. यूके बेस्ड पब्लिकेशन द्वारा बुधार को रिलीज की गई इस साल की रैंकिंग में 14 भारतीय इंस्टीट्यूटस ने डेब्यू किया है. भारत रिप्रेजेंटेशन के मामले में समग्र रूप से जापान (116 विश्वविद्यालयों) और मेनलैंड चीन (91) के बाद तीसरे स्थान पर है.

IISC देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी बनी

जहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (37वां) लगातार सातवें वर्ष देश की सर्वोच्च रैंक वाली यूनिवर्सिटी बनी हुई है तो वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रोपड़ (55वां) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर (78वां) ने भी इस साल शीर्ष 100 में जगह बनाई है.

ये भारतीय यूनिवर्सिटी शीर्ष 200 में हुई शामिल

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (139वां), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (143वां) और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी (154वां) पहली बार शीर्ष 200 में शामिल हैं.

वहीं लगातार दूसरे वर्ष रैंकिंग में आने वाले 49 भारतीय विश्वविद्यालयों में से, 51% ने अपनी 2020 रैंकिंग को बनाए रखा है या सुधार किया है.

IISER कोलकाता 150 वें रैंकिंग बैंड में पहुंचा

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता इस बार सबसे बड़े मूवर्स में से एक है, जो 150 (142 वें) रैंकिग वाले बैंड में पहुंच गया है. केआईआईटी विश्वविद्यालय (251-300), बनस्थली विश्वविद्यालय (301-350) और मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (351-400) भी पिछले साल की तुलना में एक रैंकिंग बैंड ऊपर चली गई हैं.

ओवरऑल रैंकिंग में टॉप-5 में इन देशों की यूनिवर्सिटी हैं शामिल

ओवरआल रैंकिंग में, जिसमें 30 देशों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व है, इनमें चीनी विश्वविद्यालय – सिंघुआ विश्वविद्यालय (प्रथम) और पेकिंग विश्वविद्यालय (द्वितीय) ने लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष दो पदों पर दावा किया है. वहीं सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (तीसरी) और हॉन्ग कॉन्ग की यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉन्ग कॉन्ग (चौथी) ने 2020 का अपना स्थान बरकरार रखा है.जबकि सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (5वीं) 2020 में छठे स्थान पर रहने के बाद इस बार टॉप 5 में पहुंच गई है.