- नई दिल्ली,। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल दिया था। दरअसल उन्होंने प्रोफाइल पर अपने पद के पहले ‘पूर्व’ लगा दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। इसके बाद पार्टी की नेता सुष्मिता देव का इस्तीफा पत्र सामने आ गया।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन ऑफ था। उनका कोई पत्र आज तक सोनिया गांधी को नहीं मिला है। सुष्मिता देव अपने विवेक से और सोच समझकर निर्णय करेंगी। जब तक उनसे पूरी बात नहीं हो जाती इससे ज़्यादा कहना अनुचित होगा।’
फिलहाल BJP में नहीं हो रहीं शामिल
असम के भाजपा महासचिव व सांसद राजदीप राय ने कहा, ‘फिलहाल कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता देव भाजपा में शामिल नहीं हो रहीं हैं। राज्य के नेताओं से जहां तक मुझे पता चला है वे पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता के संपर्क में नहीं हैं। कांग्रेस से इस्तीफा उनका व्यक्तिगत फैसला है।’
अपना इस्तीफा वापस लें सुष्मिता: रिपुन बोरा
वहीं कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने कहा,’सुष्मिता देव पार्टी की समर्पित नेता थीं, कभी नहीं सोचा था कि वे ऐसा निर्णय लेंगी। हम परिवार की तरह हैं। यदि वे पार्टी के साथ कुछ नाराजगी थी तो चर्चा करनी चाहिए थी। मैं उनसे इस फैसले पर दोबारा सोचने और इस्तीफा वापस लेने का आग्रह करता हूं।’