Latest News बंगाल राष्ट्रीय

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर विवादास्‍पद बयान पर बंगाल में गरमाई सियासत, CM से कार्रवाई की मांग


कोलकाता, । Mahua Moitra’s ‘Kaali’ Remarks: टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) अब मां काली के विवादास्‍पद पोस्‍टर (Controversial poster of Kali) पर टिप्‍पणी कर फंस  गई है। उन्‍होंने आज ट्वीट किया है कि मेरे लिए मां काली मीट खानेवाली और शराब स्‍वीकार करनेवाली देवी हैं। यह भी कहा है कि सारे संघी- आप झूठ बोलकर बेहतर हिंदू नहीं बन सकते। यहां तारापीठ आकर देखें कि क्‍या भाेग चढ़ता है। हालांकि उनकी पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है। वहीं बंगाल विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने महुआ मोइत्रा की टिप्‍पणी की जमकर आलोचना की है। कहा है कि टीएमसी हमेशा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करती है। उन्‍होंने सीएम ममता बनर्जी से सांसद महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई की मांग की है।

महुआ ने ट्वीट में यह कहा है कि ‘मैंने कभी भी किसी फिल्‍म या पोस्‍टर का नाम नहीं लिया है। ना ही स्‍मोकिंग शब्‍द का इस्‍तेमाल किया है।

बता दें कि पूरे देश में एक डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म काली के पोस्‍टर को लेकर विवाद छिड़ गया है। पोस्‍टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसपर एक समुदाय का कहना है कि यह करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना को आहत करनेवाला पोस्‍टर है। फिल्‍म के निर्माता लीना मणिमेकलई सहित अन्‍य पर देश के कई राज्‍यों में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

 

सांसद महुआ ने कहा कि लोग अपने देवी-देवता को किस रूप में देखना चाहेंगे, यह उनका व्यक्तिगत विषय है। महुआ ने आगे कहा-‘भारत में ऐसी जगह भी है, जहां देवी-देवताओं को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती है और ऐसी जगह भी है, जहां ऐसा करना धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। आप अगर भूटान अथवा सिक्किम जाएंगे तो वहां सुबह पूजा के समय देवी-देवताओं को मदिरा चढ़ाई जाती है और अगर उत्तर प्रदेश जाएंगे तो ऐसा करना धार्मिक भावनाओं के खिलाफ होगा। मां काली मेरे लिए मांस व मदिरा ग्रहण करने वाली देवी हैं।’  तृणमूल कांग्रेस ने महुआ के बयान से किनारा करते हुए इसे उनका व्यक्तिगत विचार करार दिया।