Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कार्ति चिदंबरम की लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी, ‘संसदीय विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन कर रही सीबीआइ’


नई दिल्ली, । चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के मामले में फंसे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने सीबीआइ द्वारा पूछताछ किए जाने का जिक्र किया है। कार्ति ने चिट्ठी में कहा कि सीबीआइ द्वारा संसदीय विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन किया जा रहा है।

लगातार दूसरे दिन पेशी

कार्ति चिदंबरम शुक्रवार को लगातार भी सीबीआइ मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीबीआइ का मुझे फोन करना उनका विशेषाधिकार है और जाना मेरा कर्तव्य है।

गौरतलब है कि कार्ति चिदंबरम 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने से संबंधित एक कथित घोटाले की जांच के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को भी सीबीआइ मुख्यालय पहुंचे। यह मामला वर्ष 2011 का है। उस वक्त कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे।

असंवैधानिक कार्रवाई का शिकार हुआ मैं -कार्ति चिदंबरम

कार्ति चिदंबरम ने दावा किया कि वह पूरी तरह से अवैध और स्पष्ट रूप से असंवैधानिक कार्रवाई का शिकार हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकार के 11 साल पुराने फैसले में ‘जांच करने की आड़ में’ दिल्ली में उनके आवास पर छापा मारा, जिसमें उनकी कोई संलिप्तता नहीं थी।