नई दिल्ली। बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के लिए तारिखों की घोषणा के बाद हलचल अब और तेज हो गई है। कई तृणमूल कांग्रेस (Trimool Congress) के नेता पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं इसी बीच टीएमसी के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा है कि यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो वह 20 मार्च को कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi) की रैली में शामिल होंगे। गौरतलब है कि शिशिर, बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी के पिता हैं और हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
सुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी बीजेपी में हुए थे शामिल
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि तृणमूल कांग्रेस सांसद शिशिर इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शिशिर अधिकारी ने कहा है अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं जनसभा में शामिल होऊंगा। दरअसल नेता के दो बेटे सुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके एक और बेटे दिब्येंदु टीएमसी से सांसद हैं। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी शनिवार को शिशिर अधिकारी के आवास पर गई थी और उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया था।
चिंता न करें, मैं ही ममता को हराऊंगा- शुभेंदु
हल्दिया में पदयात्रा के दौरान बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेरे सामने खड़ी हैं, चिंता न करें, मैं उनको हराऊंगा, मेरे पोस्टर पर कालिख पोती गई, मेरे झंडों को फेंका गया, मैं पूछता हूं कि तोहा सिद्दीकी कौन है? टीएमसी का, अब्बास सिद्दीकी कौन है? लेफ्ट, कोई साधु ममता के मंच पर क्यों नहीं था? कहां है सबका साथ, सबका विकास।