Latest News बंगाल

TMC ने पूछा- मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर कार्रवाई क्‍यों नहीं?


नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सोमवार को सीबीआई (CBI) ने नारदा घोटाले (Narda Scam) में शामिल होने के आरोप में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चार नेताओं को गिरफ्तार किया है. इनमें मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और शोभन चटर्जी शामिल हैं. सोमवार को सुबह सीबीआई ने पहले इनके घरों पर छापेमारी की. इसके बाद उन्‍हें अपने साथ ऑफिस ले गई. इस पर टीएमसी की ओर से कुछ सवाल उठाए गए हैं.

टीएमसी ने पूछा है कि नारदा स्टिंग केस में सिर्फ उसके नेताओं पर ही कार्रवाई क्‍यों हो रही है? टीएमसी से बीजेपी में गए मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर कार्रवाई क्‍यों नहीं हो रही है. वहीं टीएमसी नेता डोला सेन ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया है.

टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि सीबीआई ने बिना स्‍पीकर की अनुमति के विधायक और मंत्रियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में कोई भी कानून का पालन नहीं कर रहा है. यह बदले की भावना के चलते किया गया है. इस पर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने पलटवार करते हुए इस कार्रवाई के पीछे कानून का हवाला दिया है. उनका कहना है कि जो भी कार्रवाई की जा रही है, वो कोर्ट के आदेश पर की जा रही है.