News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

TMC ने प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार


  • तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव 9 अगस्त को होंगे. फरवरी में राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस पार्टी पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को राज्यसभा भेज रही है. टीएमसी ने ट्वीट करके आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है. जवाहर सरकार ने कुछ समय तक प्रसार भारती के सीईओ के रूप में काम किया था. उन्हें मोदी सरकार के कड़े आलोचक के रूप में जाना जाता है. दिनेश त्रिवेदी के त्यागपत्र के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी.

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, “हमें संसद के उच्च सदन में श्री जवाहर सरकार को मनोनीत करते हुए प्रसन्नता हो रही है. सरकार ने लगभग 42 साल सार्वजनिक सेवा में बिताए और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी थे. सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्य योगदान हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा.”