चेन्नई, । सत्ताधारी द्रमुक के सहयोगी दलों के विधायकों द्वारा उनके खिलाफ की गई नारेबाजी के बीच राज्यपाल आरएन रवि ने सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में साल के पहले सत्र की शुरुआत में अपना परंपरागत संबोधन किया।
रवि ने जैसे ही तमिल में अपना भाषण शुरू किया, सदस्यों को नए साल और फसल उत्सव ‘पोंगल’ की बधाई दी, विधायकों ने ‘तमिलनाडु वाझगवे’ (तमिलनाडु अमर रहे) और ‘एंगल नाडु तमिलनाडु’ (हमारी भूमि है) के नारे लगाए। कुछ देर बाद नारेबाजी बंद हो गई। कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई (एम) सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगियों में से हैं।
तमिलनाडु के राज्यपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पोंगल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए, सीएम ने राज्य में 2,429 करोड़ रुपये की लागत से 2.19 करोड़ चावल कार्डधारकों को 1,000 रुपये नकद, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी और 1 गन्ना वितरित करने का आदेश दिया है। मुझे विश्वास है कि इससे लोगों को पोंगल मनाने में मदद मिलेगी।’
राज्यपाल आरएन रवि ने अपने संबोधन में कहा- ‘पिछले 3.5 वर्षों में, तमिलनाडु के सीएम ने राज्य को विकास पथ पर अग्रसर किया है। नतीजतन, तमिलनाडु को हाल के राज्य के सर्वेक्षण में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है।’