Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

TN Board 12th : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द,


  •  तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं (HSC) परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है। यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने की है। इस संबंध में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है। टीएन 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का निर्णय राज्य के कई हिस्सों में संक्रमण के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि के कारण लिया गया है।

बता दें कि बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन मानदंड पर निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्किंग क्राइटेरिया निर्धारित करने के लिए सरकार द्वारा गठित समिति की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव करेंगे। मूल्यांकन मानदंडों के तहत दिए गए मार्क्स कॉलेज के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधार होंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले की जानकारी दी है।

वहीं, हाल ही में एक ट्वीट में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से नीट और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने @PMOIndia को पत्र लिखकर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीट और अन्य सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को रद्द करने का अनुरोध किया है। क्योंकि, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के कारण समान रूप से प्रवेश परीक्षाओं पर भी लागू होते हैं।