- नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के शुरू होने में सिर्फ 19 दिन बचे हैं. इस बीच, टोक्यो एयरपोर्ट(Tokyo Airport) पर सर्बिया की ओलंपिक दल में शामिल एक एथलीट जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित खिलाड़ी सर्बिया की पांच सदस्यीय रोइंग टीम में शामिल है. खिलाड़ी की जांच टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर हुई थी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने संक्रमित पाए गए खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है. बाकी चार खिलाड़ियों को एयरपोर्ट के पास एक अलग सुविधा केंद्र में स्थानांतरित किया गया है.
मध्य जापान के शहर नैंटो ने बताया कि सर्बिया की टीम हमारे यहां आज आने वाली थी और वो ओलंपिक तक यहीं ट्रेनिंग करती. लेकिन अब प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है. पिछले महीने ही युगांडा के ओलंपिक दल के दो सदस्य टोक्यो पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद टोक्यो 2020 के आयोजकों ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग तेज कर दी थी.
टोक्यो 2020 के एक वरिष्ठ अधिकारी हिदेमासा नाकामुरा ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर ओलंपिक टीमें जापान में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति के साथ आती हैं, तो उन्हें तुरंत अलग-थलग कर देना चाहिए. जापान की बड़ी आबादी इस साल भी ओलंपिक कराने के पक्ष में नहीं है. ज्यादातर सर्वे में लोगों ने टोक्यो ओलंपिक को इस साल भी रद्द करने की वकालत की है. लेकिन सरकार किसी भी सूरत में इन खेलों के आयोजन को सफल बनाने में जुटी है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ भी यही राय रखता है.