- कोरोनावायरस महामारी के कारण भारी आंतरिक विरोध के बीच कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) पर इस वायरस का खतरा मंडराना शुरू हो गया है. हाल ही में आए कुछ मामलों के बाद ताजा मामला जापान के एक होटल से आया है, जहां कई एथलीट ठहरे हुए थे. इस होटल के स्टाफ के कुछ सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के हमामात्सु शहर के एक होटल के 8 कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आए हैं. इस होटल में ही ब्राजील की जूडो टीम के 30 सदस्य ठहरे हुए हैं. ये टीम शनिवार 10 जुलाई को ही जापान पहुंची थी. हमामात्सु शहर राजधानी टोक्यो से करीब 250 किलोमीटर पश्चिम में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के स्वास्थ्य और खेल अधिकारियों ने हालांकि, स्पष्ट किया है कि कोई भी संक्रमित स्टाफ ब्राजील के एथलीटों के संपर्क में नहीं आया है और खिलाड़ियों को फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है. उनके मुताबिक, टीम के होटल में आने से पहले पूरी वायरस स्क्रीनिंग की गई थी. शहर के खेल अधिकारी योशिनोबु सवादा ने कहा, “सिर्फ वही कर्मचारी खिलाड़ियों के संपर्क में हैं, जिनके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट है. हमने टीम को बताया कि (सिर्फ स्वस्थ कर्मचारी) ही बबल में हैं.”
टोक्यो में आपातकाल लागू
महामारी के खतरे को देखते हुए जापान सरकार ने हाल ही में पूरे ओलिंपिक और उसके बाद की अवधि तक राजधानी टोक्यो में आपातकालीन स्थिति का ऐलान किया था. खेल से पहले और खेल के दौरान सभी एथलीटों को बबल में रखा जाएगा और जापान की जनता के संपर्क में नहीं आने दिया जाएगा. इसको देखते हुए ही खेलों को पूरी तरह दर्शकों की गैरमौजूदगी के ही आयोजित किया जा रहा है. राजधानी में बुधवार 14 जुलाई को संक्रमण के 1149 मामले सामने आए थे, जो जनवरी 2021 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं.