Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Tiger 3 : तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है टाइगर 3,


नई दिल्ली। Tiger 3 Worlwide Collection: सलमान खान की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर बनकर स्क्रीन पर लौटे सलमान खान एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।

उनकी और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म Tiger 3 जितनी तेज रफ्तार से इंडिया में बिजनेस कर रही है, उससे दोगुनी रफ्तार से ये फिल्म विदेशों में कमा रही है। बुधवार को हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के सेमी फाइनल्स की वजह से इस मूवी की कमाई पर जरूर असर पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वर्ल्डवाइड ये फिल्म 300 करोड़ की कमाई के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई से इतनी दूर है टाइगर 3

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3 एक बार फिर से सलमान खान के करियर को ट्रैक पर लाने में सफल रही है। शाह रुख खान की जवान और पठान के बाद अब सलमान खान की ये फिल्म हर दिन अच्छी कमाई कर रही है। मंगलवार तक सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 ने लगभग 240 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था।

अब सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड चार दिनों के अंदर ही 270.55 करोड़ के आसपास की कमाई की है। इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ के आसपास बुधवार को टोटल कमाई की है।

टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड टोटल किया इतना कलेक्शन- 

टाइगर 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 270.50 करोड़ रुपए
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड बुधवार कमाई- 30 करोड़ रुपए
टाइगर 3 ओवरसीज कलेक्शन- 68 करोड़ रुपए

ओवरसीज अब तक इतना पहुंचा है सलमान-कटरीना की फिल्म का कलेक्शन

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ओवरसीज कलेक्शन अब तक चार दिनों के अंदर 68 करोड़ पहुंच चुका है, जोकि कई फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा है। आपको बता दें कि यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा शाह रुख खान ने ‘पठान’ बनकर अपना जोरदार एक्शन दिखाया, तो वहीं ‘वॉर’ के कबीर भी रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर का साथ देते हुए नजर आए।

इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका अदा की थी, जिनका मूवी में सलमान खान के साथ एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। दोनों इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई दिए थे।